STORYMIRROR

V j y

Romance Others

3  

V j y

Romance Others

वो मेरा थोड़ी है

वो मेरा थोड़ी है

1 min
140

वो मेरा थोड़ी है

इंसान है

कोई सामान थोड़ी है

जाने पहचाने तो हैं

जो भी हैं

कोई अनजान थोड़ी है

उम्रभर साथ की तमन्ना तो है

उनसे मोहब्बत है

कोई ऐलान थोड़ी है

सिर्फ उन पर मर मिट जाए

दोनों जवान है

कोई नादान थोड़ी है

ये टूट भी तो सकता है

आखिर ख़्वाब है

कोई आसमान थोड़ी है

वो मेरा थोड़ी है

इंसान है

कोई सामान थोड़ी है 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance