वो मेरा थोड़ी है
वो मेरा थोड़ी है
वो मेरा थोड़ी है
इंसान है
कोई सामान थोड़ी है
जाने पहचाने तो हैं
जो भी हैं
कोई अनजान थोड़ी है
उम्रभर साथ की तमन्ना तो है
उनसे मोहब्बत है
कोई ऐलान थोड़ी है
सिर्फ उन पर मर मिट जाए
दोनों जवान है
कोई नादान थोड़ी है
ये टूट भी तो सकता है
आखिर ख़्वाब है
कोई आसमान थोड़ी है
वो मेरा थोड़ी है
इंसान है
कोई सामान थोड़ी है।

