STORYMIRROR

Vimla Jain

Inspirational

4  

Vimla Jain

Inspirational

विविध रंगी जिंदगी

विविध रंगी जिंदगी

2 mins
307

जिंदगी कैसी है पहेली हाय।

कभी यह हंसाए कभी यह रूलाए।

न जाने कैसे-कैसे यह रंग दिखाएं।

जिंदगी कैसी है पहेली हाय। 

यह गाना अपने आप में बहुत कुछ बयां कर देता है।

जिंदगी की सच्चाई बयां कर देता है

कभी-कभी जिंदगी बहुत अच्छे ऐसे क्षण सुनाते जो खुशनुमा रंग दिखाती है।

तब हमको जिंदगी रंगीन लगने लगती है।

मगर वही जिंदगी में कुछ परेशानियां आती है तो वही जिंदगी हमको फीकी और तकलीफ देही लगने लगती है।

खट्टी मीठी जिंदगी ऐसे ही चलती रहती है।

जो जिंदगी को अच्छी तरह से चलाएं अपने भूत भविष्य और वर्तमान की चिंता करके सब आयोजन करके चलें तो जिंदगी थोड़ी खुशनुमा हो सकती है। फिर यह तो आपके ऊपर है कि आप खुशी किस में ढूंढते हैं।

जिंदगी के कौन से रंग आपको भाते हैं।

चलते चलते अनायास ही कोई बहुत ज्यादा खुशी कभी बहुत ज्यादा गम दे जाती है।

यह जिंदगी के रंग है हमको उनको सब देखकर चलना पड़ता है सबको साथ लेकर चलना पड़ता है।

और सबके लिए तैयार रहना पड़ता है ।

यह जिंदगी है जनाब इसको चलाने में ऊपर वाला हमारा साथ देता है।

ईश्वर के आशीर्वाद के के साथ ही जिंदगी अच्छी चलती है।

कभी-कभी हमारे कर्मों का फल भी हमको देती चलती है ।

यह जिंदगी है जनाब कई रंगों से रंगी हुई रंगीन जिंदगी।

यह चलती है चलती ही रहती है।

कभी हंसाती है कभी रुलाती है।

और कभी कामयाबी के सपने दिखाती है। कभी नाकामयाबी भी दिखाती है। 

अब यह आपके ऊपर है कि आप इन सब से कैसे ऊपर उठे और कैसे अपनी जिंदगी जीये

 हंस हंस के या रो रो के।

जिंदगी के रंग कई रे साथी रे।

जिंदगी के रंग 

कई रे।

जिंदगी दिलों को कभी जोड़ती भी है ।

जिंदगी दिलों को कभी तोड़ती भी है।

 जिंदगी की राह में खुशी की धूप भी। जिंदगी की राहों में गमों की बहुत धुल भी।

कहती है विमला जिंदगी को चाहे कितनी भी खुशी आए तो नाज ना करें।

कितने भी गम है तो अपने आप को टूटने ना दें।

और हिम्मत से करें सामना तो यह समय भी गुजर जाएगा।

और आने वाला समय अच्छा आयेगा ।

और जिंदगी को रंगीन बन जाएगा।

जिंदगी में जो सकारात्मक रखेंगे तो जिंदगी सकारात्मक बन जाएगी।

और जो नकारात्मकता रखेंगे तो नकारात्मक बन जाएगी।

इसीलिए आओ हंस खेल कर हर रंग में जिंदगी को अच्छी तरह से जिए, और जिंदगी के रंगों से होली खेले।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational