STORYMIRROR

Santosh mishra

Inspirational Others

3  

Santosh mishra

Inspirational Others

विज्ञान के चमत्कार

विज्ञान के चमत्कार

1 min
367

विज्ञान ने किये नित नए चमत्कार,

दिया इसने मानव को अनुपम उपहार!

'जय जवान जय किसान' के साथ

'जय विज्ञान' का नारा सटीक हो गया,

देखते ही देखते मानव का जीवन सुविधा युक्त बन गया!

मीलों की दूरी चंद मिनटों में सिमट गई,

अब, घर बैठे ही पूरे विश्व की निगरानी हो गई!

आज मानव जो चांद पर पहुंच गया,

विश्व के कई देशों से बराबरी कर गया!


हर क्षेत्र में विज्ञान ने अपना प्रभाव दिखलाया है,

शिक्षा से लेकर कृषि तक मानव ने बहुत कुछ पाया है!

भौतिकी में कहीं,

रमन प्रभाव, तो कहीं न्यूटन के नियम,

कहीं मैक्सवेल बोल्ट्जमैन, तो कहीं कैपलर के नियम!

रसायन में कहीं मोल, परमाणु तो कहीं नाइट्रोजन,

जीव विज्ञान में कहीं जीवों का, तो कहीं पुष्पों का अध्ययन!

अलग-अलग शाखाओं में विज्ञान का नूर है,

क्योंकि रचनात्मकता ही प्रगति का उसूल है!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational