STORYMIRROR

Nidaafreen Khan

Inspirational

4  

Nidaafreen Khan

Inspirational

विद्यार्थी जीवन

विद्यार्थी जीवन

1 min
539

जीवन के कुछ पहलू होते हैं बड़े खास 

 इनमे छुपी हुई यादें होती हैं बहुत खास।


 यादों की इन लहरों में याद आते हैं वो पल 

 जब रोते बिलखते रखा था विद्यालय में पहला कदम ।


बदला हुआ यह आलम था 

मन को हर्ष और उल्लास ने घेरा था

धीरे धीरे वक्त जो बीता 

अनुशासन की राह में शिक्षकों ने जीवन को सींचा ।


अच्छे बुरे किस्से , कुछ यादों के साथ 

न जाने कब यह जीवन समाप्त होने के स्तर पर आ पहुंचा।

शिक्षकों ने मिलकर हमे अपना सुंदर भविष्य दिखाया।

मेहनत करके संघर्षों के पहाड़ों से भिड़ने का हौसला जगाया।


मंजिल को पाने की ख्वाइश रखकर मेहनत करते हुए

अपने विद्यार्थी जीवन में मगन होते हुए 

अपने सपनो को पूरा करने का प्रयास करते हुए 

यह अनमोल पल वक्त के साथ उभरते गए।


जब जीवन सफलता के पथ पर आ पहुंचा 

पीछे मुड़कर हमने बस अपने सुनहरे सपनो का शिखर देखा।

मुझे बस अपने विद्यार्थी जीवन की परछाई नजर आई ।

जिंदगी का सुनहरा दौर होता है यह बात समझ में आई।

आंखो में थे आंसू न जाने जिंदगी हमें कहा तक ले आई।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational