उन्नति के शिखर पर
उन्नति के शिखर पर
यह सच है बिना परिश्रम के सफलता और
आनंद कभी ना आए
अथक परिश्रम जीवन में जब हम करते हैं
आनंद भरा जीवन तब हम पाते हैं
जीवन के हर क्षेत्र में सफलता
परिश्रमी को मिलती है
उन्नति के शिखर पर ले जाने में
कठोर परिश्रम ही साथ देती है
कब तक बचोगे परिश्रम से
कब तक भागोगे मेहनत से
कब तक बैठे रहोगे बिना उधम के
कब लोगे सहारा अपने पुरुषार्थ के
कार्य निरंतर परिश्रम करने वाले
कर देते हैं भाग्य को भी परास्त।