उड़ान
उड़ान
दिल करता है उड़ कर जाऊं,
नील गगन के पर मैं,
अपनी सोई किस्मत को,
एक नया पर दे आऊं।
दिल करता है उड़ कर जाऊं,
इक नई दुनियां की खोज में,
जहां कोई न झंझट हो,
वहां से प्यार खोज लाऊं।
दिल करता है उड़ कर जाऊं,
एक नए सपने की खोज में,
जिसको पूरा करने में,
पूरा जीवन ना गवाऊं।
दिल करता है उड़ कर जाऊं,
यमलोक के दरबार में,
जो चाहते थे इस जग को,
इसका बदला रूप दिखाऊं।