तू ना जा मेरे बादशाह
तू ना जा मेरे बादशाह
तू ना जा मेरे बादशाह, चीनी लेने के लिए लॉकडाउन तोड़ के,
तू ना जा मेरे बादशाह, चीनी लेने के लिए लॉकडाउन तोड़ के,
मैं चीनी ले के आऊंगा, मैं चाय बनाऊंगा,
जा रहा हूं मैं अभी दूध स्टोव पे छोड़ के
तू ना जा मेरे बादशाह, चीनी लेने के लिए लॉकडाउन तोड़ के
खुदा का तुझे वास्ता पुलिस से पिटना नहीं देखूंगी मैं रास्ता,
मास्क मेरे पास हैसेनेटाइज्ड हाथ हैं
पुलिस अगर मिल गई मुझे, मैं ये सब बताऊंगा
तू ना जा मेरे बादशाह, चीनी लेने के लिए लॉकडाउन तोड़ के
तू ना जा मेरे बादशाह, मार ना डाले कहीं चाय की आदत तुझे,
तू ना जा मेरे बादशाह, मार ना डाले तुझे चाय की आदत तुझे,
मैं चीनी ले के आऊंगा, मैं चाय बनाऊंगा,
और कुछ तो ना सही पर चाय की है लत मुझे
तू ना जा मेरे बादशाह, चीनी लेने के लिए लॉकडाउन तोड़ के,
हो ना जा मेरे बादशाह, चीनी लेने के लिए लॉकडाउन तोड़ के....