STORYMIRROR

Rita Singh

Inspirational

4  

Rita Singh

Inspirational

तुम्हारा स्थान सबसे ऊंचा है

तुम्हारा स्थान सबसे ऊंचा है

1 min
266


हर पल 

जिनकी दुआओं में 

हम रहते है


हमारी

छोटी सी छोटी जरुरत 

पल में हल कर देती है


भले ही वह

दर्द से क्यों न वह गुजरती हो

आह उनका कभी न सुन पाते हैं


सबकुछ 

लुटाकर अपने बच्चों पर

सुकून की सांस वह लेती है


रखती नहीं 

आस , पर कर्तव्य समझ

हरपल वह नेह लुटाती है


डांट अक्सर 

भले ही कड़वी लगती हो

जीवन राह में दिशा दी जाती है


तुम्हारी सीख 

हमारे जीवन में हरपल 

राह बनाती रहती है


हाँ माँ तुम

किसी चमत्कार से कम नही 

तुम्हारा स्थान सबसे ऊंचा है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational