STORYMIRROR

Sagar Mishra

Romance

4  

Sagar Mishra

Romance

तुम्हारा एहसास

तुम्हारा एहसास

1 min
360

इस भीड़ में मेरी छोटी सी

दुबकती हुई आवाज हो तुम। 

मेरे नोकिआ सेट का अनलिमिटेड

टॉक टाइम हो तुम। 


मेरे इंस्टाग्राम का टॉप सर्च हो तुम

मेरे ज़िन्दगी का अपडेट हो तुम। 

मेरी आँखों क़े कैमरा का

ब्यूटी इफ़ेक्ट हो तुम। 


मेरी बाजिराओ मस्तानी

की मस्तानी हो तुम। 

मेरी डूबती हुई कश्ती का एक

प्यारा सा किनारा हो तुम। 


मेरी बेशुमार आदतों में

एक आदत हो तुम।  

मेरे खुश होने की

वजह हो तुम। 


मेरे सपनो की एक सुनहरी सी

उड़ान हो तुम। 

मेरी सुबह की खुशनुमा

शुरुआत हो तुम। 


मेरी आँधियारी रातों 

टिमटिमाता तारा हो तुम। 

तुम आस पास नहीं

फिर भी लगता है तुम हो 

और बस तुम ही हो। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance