तुम (God) साथ मेरा देना
तुम (God) साथ मेरा देना
तुम साथ मेरा देना, जब फंस जाऊँ
किसी विपदा में तुम साथ मेरे रहना।
हाथ मेरे सर पर रखना
दृष्टि मेरे ऊपर रखना
किसी गलत राह पर चलने लगुँ
उससे पहले ही सही राह दिखा देना
मेरी मंजिल के पथ में तुम साथ मेरा देना।
राह कितनी भी कठिन हो
उस पर चलने का साहस बनाएँ रखना
मंजिल दूर भी हो तो,
मन में धैर्य बनाएँ रखना।
सफलता मुझे मिलेगी,
मन में यह विश्वास बनाएँ रखना
मेरे मन को मेरे वश में
रखने में तुम साथ मेरा देना।
मेहनत मै बहुत करुंगी
तुम पर आश्रित ना रहुंगी
लेकिन आवश्यकता के
समय जो मांगू वह दे देना।
परीक्षा में बैठू तो
आत्मविश्वास जगा देना
परिणाम आते समय
मुँख ना मोड़ना
मेरी हर सफलता में
तुम साथ मेरा देना
मेरी खुशियों के हर पल में
तुम साथ मेरे रहना।
