तुम और मैं
तुम और मैं


हम दोनों हैं
एक शरीर के
दो हिस्से...
मुझ में आधे तुम हो
तुम में आधी मैं हूं
हम समाये हैं,
एक-दूसरे में
हम लिपटे हैं,
एक-दूसरे को
हम जुडे हैं,
हमारी रूह से
हमको कोई भी
कभी भी,
किसी भी कीमत पर
जुदा नहीं कर सकता
क्योंकि हम जुदा हो ही
नहीं सकते
तुम मैं हूं
मैं तुम हो...