STORYMIRROR

Sarita Kumar

Inspirational

4  

Sarita Kumar

Inspirational

# थैंक्यू टीचर

# थैंक्यू टीचर

1 min
270


शिक्षक बिना ज्ञान नहीं पाते 

ज्ञान बिना हम पशु कहलाते 

जीवन में रहता है अंधकार ।


अनगढ़ मिट्टी होते हैं हम 

ढालकर एक सांचे में 

शिक्षक देते हमें आकार ।


करते हमारा चरित्र निर्माण 

देकर दंड परिपक्वता लाते 

भर देते हैं बुद्धि का भंडार ।


शिक्षक हमें दिखाते हैं मार्ग 

दुर्गम पथ पर चलते हैं साथ 

जीवन में लाते हैं उजास ।


ज्ञान का दान देकर हमको 

बन जाते हैं वो सबसे महान 

शिक्षक हैं ईश्वर का वरदान ।


देते हैं सबको विद्या का दान 

नहीं रखते कोई भेद भाव 

उनकी नज़र होती एक समान ।


ज्ञान का दीपक जब जलाते

जीवन हमारा सफल बनाते 

कर देते हैं कोई चमत्कार ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational