तेरे झुमके
तेरे झुमके
तेरे झुमके की खनक से
दिल जोरो से धड़क रही हैं
मोतियो वाली बाली तेरे गले को
हरपल चुम रही हैं
तेरे जुल्फे भी तेरे गले से
लिपट रही हैं
इसे देख,
मेरी धड़कने भी मचल रही हैं
ऐ नज़ार देख
मेरी साँसें महक रही हैं
मानो तेरी साँसेंं, मेरी साँसोंं में
उतर रही हैं ।

