STORYMIRROR

तेरा जलवा

तेरा जलवा

1 min
2.8K


तीर नज़रों का ना मुझ

पर तुम चलाया करो

हाय ऐसे ना मुझे तुम

सताया करो

तड़प के मर जाऊँगा में तेरी ख़ातिर,

नज़रें मिला के यू न नज़रे तुम चुराया करो,

तेरी चूड़ी चलाती है दिल पे छुरी

ऐसे न चूड़ी तुम खनकाया करो

ओ मेरे दिल में बसने वाली कभी

मेरे सपनों में भी तो तुम आया करो

तेरी पायल करती है मुझे घायल,

ऐसे ना पायल तुम छनकाया करो

मैं भी तो तेरा आशिक दीवाना हूँ

कभी मेरी गली भी तो तुम आया करो

तेरे होठ हैं मधुशाला

ओ रूप की रानी अपने यौवन का जाम

कभी हमें भी तो तुम पिलाया करो


Rate this content
Log in

More hindi poem from Rishikesh Raj

Similar hindi poem from Romance