तबाही का ही पर्याय
तबाही का ही पर्याय
तूफान सदैव होते विध्वंस
और तबाही का ही पर्याय
इनके नाम से ही आम जन
के दिल में आशंका भर जाए
आम तौर पर प्रकृति के रौद्र
रूप का ये करते प्रतिनिधित्व
इनके कारण मिट जाया करता
अनेक पेड़ों, जीवों का अस्तित्व
ईश्वर और प्रकृति से सदा मांगिए
आप मंगलमय फिजा का वरदान
ताकि सदा सुरक्षित रहें हम, आप
आसपास के पेड़ और जीव तमाम
मानसून के दौरान कीजिए
जी भरकर पौधों का रोपण
ताकि आसपास हो पेड़ पौधों
की संख्या व दायरा और गहन
पौधों की गहनता ही बचाएगी
हमें तूफ़ान के हर क्रूर प्रहार से
ऐसा करके ही हम खुद को बचा
सकेंगे कुदरत की तीखी मार से।
