STORYMIRROR

Umesh Shukla

Inspirational Thriller

4  

Umesh Shukla

Inspirational Thriller

तबाही का ही पर्याय

तबाही का ही पर्याय

1 min
241

तूफान सदैव होते विध्वंस

और तबाही का ही पर्याय

इनके नाम से ही आम जन

के दिल में आशंका भर जाए


आम तौर पर प्रकृति के रौद्र

रूप का ये करते प्रतिनिधित्व

इनके कारण मिट जाया करता

अनेक पेड़ों, जीवों का अस्तित्व


ईश्वर और प्रकृति से सदा मांगिए

आप मंगलमय फिजा का वरदान

ताकि सदा सुरक्षित रहें हम, आप

आसपास के पेड़ और जीव तमाम

मानसून के दौरान कीजिए 

जी भरकर पौधों का रोपण

ताकि आसपास हो पेड़ पौधों

की संख्या व दायरा और गहन


पौधों की गहनता ही बचाएगी

हमें तूफ़ान के हर क्रूर प्रहार से

ऐसा करके ही हम खुद को बचा

सकेंगे कुदरत की तीखी मार से



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational