STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

4  

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

स्वर्ग की कल्पना

स्वर्ग की कल्पना

1 min
429

जहां पर आपस में प्रेम, भाईचारा, सभी सुख सुविधाएं, अच्छा स्वास्थ्य है वही है स्वर्ग,

जहां पर प्रकृति का अनुपम दृश्य, सुनहरा मौसम व स्वस्थ स्वास्थ्य की मौजूदगी है वही है स्वर्ग,

धरती पर अनेक जगह है स्वर्ग से भी सुंदर, वहां रहना भी है अलौकिक,

अच्छा व स्वर्ग जैसे अहसास वाला, इसलिए कहलाता है धरती का स्वर्ग,

भारत में कश्मीर में पाया जाता है ऐसा ही प्रकृति का अनुपम दृश्य,

कश्मीर कहलाता है भारत का स्वर्ग, विदेशों में स्विट्जरलैंड में पाया जाता है

ऐसा ही प्रकृति का अनुपम दृश्य, इसलिए कहलाता है धरती का स्वर्ग,

स्वर्ग में पाई जाती है सभी सुविधाओं की उपलब्धता, अच्छा स्वास्थ्य व लंबा जीवन,

धरती पर हुई जहां पाई जाती हैं यह सभी सुविधाएं वही कहलाता है धरती का स्वर्ग,

हम सभी को मिलकर धरती को बनाना है स्वर्ग, हम सभी को मिलकर आपसी प्रेम,

अच्छा स्वास्थ्य व सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराकर धरती को बनाना है स्वर्ग,

आपस में भाईचारा बढ़ाना है, धरती को स्वर्ग बनाना है, सभी को अच्छा स्वास्थ्य देना है धरती को स्वर्ग बनाना है,

प्रकृति को सुंदर बनाना है धरती को स्वर्ग बनाना है, पर्यावरण संरक्षण करना है धरती को स्वर्ग बनाना है,

जहां पर आपस में प्रेम, भाईचारा, सभी सुख सुविधाएं, अच्छा स्वास्थ्य है वही है स्वर्ग,

जहां पर प्रकृति का अनुपम दृश्य, सुनहरा मौसम व स्वस्थ स्वास्थ्य की मौजूदगी है वही है स्वर्ग



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational