सूर्योदय अभिवादन
सूर्योदय अभिवादन
सेंकडो अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,तब..
"भगवान के सिवाय"
सब के दरवाजे बंद मिलते हैं।।
खूबसूरत होते
हैं वो रिश्ते जिनमें
"मै" नहीं "हम"
की भावना होती है।।
विनम्रता से बोलना
एक दूसरे का आदर करना
माफी मांगना और शुक्रिया
अदा करना..
ये चार गुण जिसके पास है,
वो हर किसी के दिल पर
राज करता है।।
"आनंद" एक "आभास" है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है...
"दुःख" एक "अनुभव" है,
जो आज हर एक के पास है,
फिर भी जिंदगी मे वही
"कामयाब" है!!
जिसको खुद पर "विश्वास" है।
