सूरज को आने दो
सूरज को आने दो
सूरज को आने दो,
धरती पर छाने दो
अभी रात है बाकी,
सूबह को आने दो
सूरज को छाने दो.
घोर परछाई हट जाएगी
किरणे सारी डट जाएगी
अब अँधियारे का पहरा हट जाने दो.
उठो ,भागो,दौडो़ अब खुद को थक जाने दो,
सोने का समय नही है,
सुबह को आने दो.
मन से हटा कर अँधेरा
खुशियो का पीट ढिढोरा
अब खुद को लड़ जाने दो,
खुशियो को आने दो,
खुद पर छा जाने दो,
सूरज को आने दो
धरती पर छाने दो!