STORYMIRROR

Nirmala Pandey

Inspirational Others

3  

Nirmala Pandey

Inspirational Others

स्त्री

स्त्री

1 min
175

सुबह सुबह

आंगन बुहारते ही

संग बुहार देती है कुविचार

चूल्हा जलाते ही

जला देती है दम्भ अभिमान

कंडे थापते ही

ज़ोर ज़ोर से थाप देती है

अपनी पीड़ा


थापी से कूटते कपड़ों संग

कूट देती है नित नई पलती इच्छाएं

सिल में पिसती चटनी संग 

बट्टे से पीस देती है वैमनस्य

खेतों में काटती फसलों संग

काट देती है

गंधाते रिश्ते


गायों की घण्टी में 

सुन लेती है भक्ति संगीत

रोटी की सोंधी खुशबू में

परोसती है प्यार

दीये की आरती में

डालती है

शुभ कामनाओं का तेल


सुलगती राख में 

दफना देती है

अपनी मजबूरियां

चाहतें , दुखद अतीत


परिवार को परोसी थाली में

पा लेती है अपार आत्मसंतोष



Rate this content
Log in

More hindi poem from Nirmala Pandey

Similar hindi poem from Inspirational