षडयंत्र .
षडयंत्र .
षडयंत्र
दुनियां में पड़यंत्रोंकारों की चलती ही लहर,
जब तेरे बढ़ते तेज कदम सफलताके और।
पड़यंत्रोंकारोंका एकमात्र होता है सटीक लक्ष्य,
तेरे सफलतामें खड़ी करना दिक्कतोंकी दीवार।
बिना कोई प्रतिक्रिया दिए तुझे बढ़ाना है सफर,
मानो तुझ्यापर किसी षडयंत्र नहीं हो रहा असर।
जिंदगीमें कभी किसीसे मत करना उसका इकरार,
तेरे इकरार में उन्हे दिखेगी तेरे जीवनकी बड़ीहार।
षडयंत्रोंकारी से तुम्हें जताना है हर कदमपर प्यार,
उन्हे भी लगेगा, उनका षड्यंत्र तुझपर हूँआ बेअसर।
तेरा कदमही तेरे सफलताका बनेगा एकमात्र औजार,
इसी में छुपा है तेरी मेहनत,राज,जीत का सफर।
जिस दिन तु होगा षडयंत्रोंकारीयों का शिकार,
उनके हौसले और बढ़तेही जएंगे लगातार।
उनके बुरे कर्मको बना अपने सफलताका औजार,
फिर तेरे सफलता के झेंडे दिखेंगे सदा चारों और
