STORYMIRROR

Jyotirmayee Panda

Abstract Inspirational

4  

Jyotirmayee Panda

Abstract Inspirational

*सर्वश्रेष्ठ शिक्षक माँ*

*सर्वश्रेष्ठ शिक्षक माँ*

1 min
216

शिक्षक कई तरह के होते है


परंतु असल मतलब तो ये है


जो हमें कुछ सीख दे , हो हमारे शिक्षक होते हैं


ये जीवन के पहली शिक्षक तो मां होती है


मां ही वो शख्स है जो हमें पहले चलना सिखाया है


हमें बोलने को बताया है


कब कहां कहां बात करना चाहिए


ये भी तो मां ने सिखाया है


वो सर्वश्रेष्ठ गुरु है


जिन्होंने हमें इस दुनिया में कैसे जीना है


वो अच्छे तरह से सिखाया है


हो हर वक्त हमारा


मार्गदर्शन किया है


मां ही है जो हम गिरकर


कैसे उठ सकूं वो सिखाया है


मां ने हो शख्स है जो


गिरने में हम संभला है


और सही रास्ता दिखाया है


मां की सीख तो


हर सीख से ऊपर है


और जरूरी भी है


क्यों की मां के बिना तो ये


जिंदगी भी अधूरा है


इसीलिए तो मां सबसे अच्छा शिक्षक होती है


जो सबसे ऊंचा स्थान लेती है


जिनका चरण भगवान के समान होता है ।


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Abstract