STORYMIRROR

Jyotirmayee Panda

Abstract Classics Inspirational

4  

Jyotirmayee Panda

Abstract Classics Inspirational

कवि के जीवन

कवि के जीवन

1 min
343

कवि होना इतना आसान नहीं है

मन को हमेशा ध्यान में रखना होता है

हमेशा कुछ नया खोज रहे हैं

डायरी और कलम में खुद को

पूरी तरह खो दिया


बाहर की दुनिया और अपने

परिवार को भूलना पड़ता है

दुनिया को अपनी कलम से

सही रास्ता दिखाने के लिए


कभी-कभी रास्ता ही दूषित हो जाता है

कुछ मामलों में लेखन पर तारीफ

और कुछ मामलों में उसे निंदा का

शिकार भी होना पड़ता है


इन सब में अगर काम को

लेकर सवाल उठता है

तब दुनिया कहती है,

हां खुशी के लिए


लिखा जा रहा है,

तो आप वास्तव में क्या कर रहे हैं ?

ऐसा कोई नहीं सोचत

कितना दर्द होता है ये सबाल

सभी को रोजगार मिलना चाहिए


क्या यह महत्वपूर्ण है ?

कार्यात्मक रूप से बोलना

एक कवि अपने लेखन के माध्यम से

देश को बदल देता है,


तो आखिर वे करते क्या हैं?

ये पुछना जरूरी है

पता नहीं और कांशे काम के 

इच्छुक होते हैं ये दुनिया


उन्हें लगता है कि यह काम बहुत छोटा है

जो भी ये सोचता है

वो थोड़ा कबी के दुनिया में आए

तब पता चले, कीशे जीबन होती हे

और क्या क्या झेल न पड़ता है


दुनिया को बदलने के चक्कर में

वो खुद को पूरी तरह खो देते हे

ईश्वर के कृपा से आइशी सक्स बहुत कम मिलते हैं

जो कवि बनके दुनिया को सही रास्ता दिखाते है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract