STORYMIRROR

MAHENDRA SONEWANE

Abstract

4  

MAHENDRA SONEWANE

Abstract

सपना

सपना

1 min
137

अगर सपना करना है पूरा तो , 

अपने आप से प्यार करना होगा । 

परिस्थिती कितनी भी हो कठिन , 

अपने दिमाग को शांत रखना होगा ।। 


खुद के लिए ही नही तो , 

दूसरों के लिए भी जीना होगा । 

बंजर खेतों को लहलहाने के लिए , 

जमीन पर ही रहना होगा ।। 


सपनों को साकार करना है तो , 

मेहनत भी करनी होती है । 

काम काम में पता नही , 

निंद भी खोनी पड़ती है ।। 


लोगों का दिल तोड के , 

सफल नही हो सकते हम । 

नफरत करने वालों को भी , 

अपना बनाकर रखते हम ॥ 


अपने वतन परस्ती में , 

कई हो गए थे कुर्बान । 

सपना वतन का पूरा करने, 

कितनों ने लुटाई अपनी जान ॥ 


देखते है हम जीवन में , 

सपना भी दिलकश होता है । 

धरती पर रहकर देखा हमने , 

आसमां के नीचे ही झरोखा होता है ।

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract