करें योग रहे निरोग
करें योग रहे निरोग
स्वास्थ्य अच्छा तो सब कुछ अच्छा
रोग ग्रसित नहीं होगा कोई बच्चा
अपने तन मन से रोग दुर करें
आओ सब मिलकर योग करें
यह तन सभी शक्तियों का खजाना
यौगिक क्रिया से उसे सक्रिय बनाना
ज्ञान और विवके से हम भोग करें
आओ हम सब मिलकर योग करें
योग पर ना धन खर्च करें
ना रोगी पर कोई दवा करें
योग से अपना तन मन स्वस्थ्य करे
आओ हम सब मिलकर योग करें
सूर्योदय से पहले उठकर
अपनी नित्य क्रिया करें
अपने दिल दिमाग को स्वस्थ्य करें
आओ हम सब मिलकर योग करें
सदा निरोगी काया उसकी
जो नियमित रुप से योग करें
जीवन तो खुशियों से जीया करें
आओ हम सब मिलकर योग करें।
