STORYMIRROR

Saurav Bhattacharya

Romance

2  

Saurav Bhattacharya

Romance

सफर और हमसफर

सफर और हमसफर

1 min
1.4K


सफ़र में हमसफ़र

हमसफ़र का सफ़र

सफ़र के लिए हमसफ़र

या हमसफ़र के लिए सफ़र

सफ़र वो जो साथ ले चले हमसफ़र

और हमसफ़र वो जो कहे

हम रहे या न रहे तू न छोड़ना ये सफ़र


सफ़र की जरुरत है हमसफ़र

और हमसफ़र की पहचान है ये "सफ़र"

सफ़र जितना ख़ास उतना ख़ास हमसफ़र

और "ख़ास हमसफ़र" के लिए ख़ास है हर सफ़र


चल रहे हम दिन रात वो है सफ़र

साथ जो चले दिन रात वो हमसफ़र

सफ़र और हमसफ़र में है फर्क बस इतना

की चले "अकेले" तो सफ़र

और सफ़र में "हम" मिले तो हमसफ़र ।।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance