STORYMIRROR

PK PANCHAL

Abstract

4  

PK PANCHAL

Abstract

सितमगर समझता है

सितमगर समझता है

1 min
407

मेरे सभी हालातों को वो बेहतर समझता है।

यूं ही नहीं मेरे घर को अपना घर समझता है।


वो इश्क़, मोहब्ब्त, वफ़ा की बातें नहीं समझा,

उससे अच्छा ये सब एक कबूतर समझता है।


किस किस पे कितना सितम करना बाकी है,

 ये भी तो बखूबी वो सितमगर समझता है।


  इस शब–ए–तीरगी को कैसे मिटाना है,

 ये सहर का उगता हुआ लश्कर समझता है।


जाहिर करे वो भी मोहब्ब्त को कभी हमसे,

इस बात को भी यार वो हँसकर समझता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract