STORYMIRROR

Arpit Shukla

Abstract

3  

Arpit Shukla

Abstract

शोकपत्र

शोकपत्र

1 min
247

अख़बार कहां

एक शोकपत्र था,

भरा था नन्हीं नाजुक

कलियों की चीखों से,


वो चीखें

जो झकझोर देती हैं भीतर तक

हिला देती हैं इंसान 

की आत्मा को

पढ़ते हुए रूह

कांप जाती है,


क्या बीतती होगी

जब से पांव तक

वासना में लिपटे दरिंदे

नोंचते होंगे कोमल 

बदन को


चाय का अगला

घूंट हलक से

नीचे नहीं उतरा,

इक दुआ निकली


खूबसूरत जीवन की

न्याय की

जो मिल सके उन्हें

जिसकी हक़दार हैं वो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract