STORYMIRROR

Sumit. Malhotra

Inspirational

4  

Sumit. Malhotra

Inspirational

शिक्षकों के धन्यवादी

शिक्षकों के धन्यवादी

1 min
375

कोरा काग़ज़ की तरह हम सब ही, 

इंसानियत मानवता के पुजारी हैं। 


सुनहरे शब्द शिक्षा के पढ़ा रहे वो

उन सभी शिक्षकों के धन्यवादी हैं। 


उन शिक्षकों से विनम्र निवेदन करे, 

जो स्वार्थ के लिए सदा ही पढ़ाते हैं। 


यदि ज्ञान देने वाले शिक्षक न होते, 

हम भी बिल्कुल सही बेजान होते। 


लड़ते झगड़ते जानवरों के जैसे ही, 

सभी ठोकरें जहाँ की खा रहे होते। 


सारा दिन खाना-पीना और सोना, 

जानवरों से बदत्तर जीवन है होता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational