STORYMIRROR

Jagruti Nikhare None

Drama

2  

Jagruti Nikhare None

Drama

शहीद बेटे की माताजी

शहीद बेटे की माताजी

1 min
7.1K


मेरे बेटे मुझे तुझपर गर्व है

शत्रुओं को तूने सरहद पर मार गिराया

मरते दम तक रायफल चलाई

भारत माँ का और मेरा सिर ऊँचा किया


बचपन में तेरा सपना था

मै आर्मी मे सैनिक बनूंं

शत्रुओं को मार गिराऊंं

अपने भारत माँ की रक्षा करूं


आर्मी मे फिट होने के लिए

कसरत का महत्त्व बताया

वक्त की पाबंदी सिखाई

पौष्टीक आहार की ज़रूरत बताई


मैने पूरी तरह से तुम्हे

आर्मी अफसर बनाने के

नये - नये हुनर बताए

मैने उसपर किताबे पढ़ी


जब तुम्हे आर्मी का बुलावा आया

तो मै खुशी से फूली ना समाई

तुम्हे युनिफॉर्म मे देखकर

खुशी से मेरी आँखे भर आई थी


सर्जिकल स्ट्राईक मे योगदान

देकर सरहद बचाई

देश का नाम ऊँचा किया

काश, मुझे और एक बेटा होता


मै मेरे देश को उसे भी सौंपती

तुम मरे नही बेटा तुम तो

शहीद हो गये हो

मेरा अभिमान बन गये हो...!




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama