STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy Romance Classics

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy Romance Classics

शादी के साइड इफेक्ट्स

शादी के साइड इफेक्ट्स

2 mins
264

उन्होंने हमें बहुत समझाया 

दो चार का उदाहरण भी गिनाया 

कहने लगे कि शादी वो लड्डू है 

जो खाये तो पछताये और

जो ना खाये वो भी पछताये 


तो हमने कहा कि 

जब पछताना ही है तो 

शादी कर के पछता लेंगे 

इस तरह हम भी अपना नाम 

शहीदों की सूची में लिखवा लेंगे।


वो कहने लगे कि वो तो ठीक है 

पर रोज रोज की झिक झिक से 

बहुत परेशान हो जाओगे 

और थोड़े दिनों के बाद किसी

पागलखाने में नजर आओगे।


हमने कहा कि कोई बात नहीं है 

अभी कौन से ठीक हैं , अभी भी तो 

धन दौलत के पीछे पागल हो रहे हैं 

उनको देखो, जिनकी शादी नहीं हुई है 

वे शराब के प्यालों में खुद को डुबो रहे हैं 


हमने आगे कहा कि अगर शादी करेंगे 

तो शराब के बजाय 

उनकी आंखों से ही पी लेंगे 

इस तरह पैसा भी बचेगा और 

नशे में भी जी लेंगे 


अगर इससे ज्यादा कुछ कर नहीं पाये तो 

दो चार बच्चे तो पैदा कर ही जायेंगे 

देश के विकास में इस तरह से

हम भी योगदान कर ही जायेंगे।


अंत में वो कहने लगे कि जब 

बर्बाद होने की ठान ही ली है 

तो जाओ, ये शौक भी पूरा कर लो 

अभी तो एक वैकेंसी शेष है 


किसी और के आने से जाओ, पहले उसे भर लो 

हमने भी ठान लिया है कि 

जब ओखली में सिर दिया तो मूसल से क्या डरना 

शादी के कितने भी साइड इफेक्ट्स क्यों न हों 

उन सबसे हमें आता है भलीभांति निबटना। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy