शादी के साइड इफेक्ट्स
शादी के साइड इफेक्ट्स
उन्होंने हमें बहुत समझाया
दो चार का उदाहरण भी गिनाया
कहने लगे कि शादी वो लड्डू है
जो खाये तो पछताये और
जो ना खाये वो भी पछताये
तो हमने कहा कि
जब पछताना ही है तो
शादी कर के पछता लेंगे
इस तरह हम भी अपना नाम
शहीदों की सूची में लिखवा लेंगे।
वो कहने लगे कि वो तो ठीक है
पर रोज रोज की झिक झिक से
बहुत परेशान हो जाओगे
और थोड़े दिनों के बाद किसी
पागलखाने में नजर आओगे।
हमने कहा कि कोई बात नहीं है
अभी कौन से ठीक हैं , अभी भी तो
धन दौलत के पीछे पागल हो रहे हैं
उनको देखो, जिनकी शादी नहीं हुई है
वे शराब के प्यालों में खुद को डुबो रहे हैं
हमने आगे कहा कि अगर शादी करेंगे
तो शराब के बजाय
उनकी आंखों से ही पी लेंगे
इस तरह पैसा भी बचेगा और
नशे में भी जी लेंगे
अगर इससे ज्यादा कुछ कर नहीं पाये तो
दो चार बच्चे तो पैदा कर ही जायेंगे
देश के विकास में इस तरह से
हम भी योगदान कर ही जायेंगे।
अंत में वो कहने लगे कि जब
बर्बाद होने की ठान ही ली है
तो जाओ, ये शौक भी पूरा कर लो
अभी तो एक वैकेंसी शेष है
किसी और के आने से जाओ, पहले उसे भर लो
हमने भी ठान लिया है कि
जब ओखली में सिर दिया तो मूसल से क्या डरना
शादी के कितने भी साइड इफेक्ट्स क्यों न हों
उन सबसे हमें आता है भलीभांति निबटना।

