सफ़र
सफ़र
सफ़र इच्छाओं का
सफ़र आकांक्षाओं का
सफ़र अरमानों का
सफ़र उम्मीदों का
सफ़र ना-उम्मीदों का
सफ़र आशावाद का
सफ़र प्रतीकवाद का
सफ़र बचपन का
सफ़र जवानी का
सफ़र बुढ़ापे का
सफ़र जीवन के हर मोड़ का
सफ़र बदलाव का
सफ़र नए आयाम का
सफ़र कुछ पाने का
कुछ खोने का
सफ़र ग़ैरत का
सफ़र बेगैरत का
सफ़र तनाव का
सफ़र कुछ खोकर पाने का
सफ़र कुछ देकर पाने का
सफ़र अपने को खोकर
स्वयं को पाने का
सफ़र खुशियों का
सफ़र गमों का
सफ़र इन सब में संतुलन बनाने का
सफ़र स्वयं को स्थापित करने का
सफ़र अपने अधिकारों को पाने का
सफ़र अपने कर्तव्यों को जानने का
सफ़र जिम्मेदारियों का
सफ़र खुद के बडे होने का
सफ़र बड़ो से सीखने का
सफ़र छोटे से बड़े बन जाने का
सफ़र मानवता का
सफ़र बराबरी का
सफ़र दूसरों के हकों के लिए लड़ने का
सफ़र स्वयं को बचाने का
सफ़र खुद को समझने का
सफ़र खुद को जानने का
सफ़र यादों का
सफ़र उम्मीदों का
सफ़र कुछ पाने का
सफ़र जीवन में कुछ बनने का
सफ़र मन का
सफ़र भाव का
सफ़र रोमांच का
सफ़र जो पा लिया उस
सफ़र के अनुभव का
जो नहीं पाया उस
सफ़र के स्वप्न-पथ का
सफ़र मिट्टी में मिल जाने
यही तो है जिंदगी का सफर
