STORYMIRROR

Dr Saket Sahay

Abstract

3  

Dr Saket Sahay

Abstract

कविता ...

कविता ...

1 min
185


साहित्य की आत्मा है कविता

मन और आत्मा का मिलन है कविता

जीवन का भाव-बोध है कविता

कविता चेतना है,कविता जीवन है

कविता पशुता में मानवता का रंग है

समाज की संवेदना है कविता

दिलों की अरमान है कविता

जीवन के पंख की उड़ान है कविता

रिश्तों की उड़ान है कविता

माँ के लिए उसके बच्चों की उड़ान का नाम है कविता

देश के लिए उसके निवासियों की पहचान है कविता

पिता के लिए अपने परिवार की समृद्धि का नाम है कविता

भाई के लिए बहन की खुशी का नाम है कविता

बहन के लिए भाई की समृद्धि का नाम है कविता

पति के लिए पत्नी का प्यार

पत्नी के लिए पति की खुशी

कविता जीवन है

पत्थर से पत्थर से रगड़ कर हुई आग के आविष्कार का नाम है कविता

कृषक के पसीने से सिंचित फसल का नाम है कविता

चिकित्सक के शोध का भाव बोध है कविता

प्रभु द्वारा शबरी के जूठे बेर का प्रेम बोध है कविता

श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता का नाम है कविता

विक्रम और वैताल के धैर्य और चातुर्य का मेल है कविता

अकबर के प्रश्न और बीरबल के समाधान का नाम है कविता 

कविता रंग है

कविता भाव है

कविता जीवन बोध है।

 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract