सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग?
सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग?
दुनिया का ये फलसफा है
हर काम के पीछे कोई न कोई मसला है
नजरे इनकी गंदी
सोच इनकी नीची है
कोई हो कितना सच्चा
या कोई हो कितना भी फरेबी
लोगों को इससे फर्क ना पड़ा
हर एक को बस इन्होंने अपनी घटिया सोच से तोला
इन लोगों के तो मायने ही अलग है
आप अच्छा करो कुछ या बुरा
ये हर पल आपको बुरा ही दिखायेंगे
ये लोग हैं जनाब
ना बैठने देंगे गधे पर ना चलने देंगे रास्ते पर
इन लोगों का करना मत कभी ख्याल
वरना गिर के और रोके ही होगा हाल बेहाल
गलती नहीं तो नजरे चुरानी भी नहीं
लोगों के डर से खुशियों को लगने देने ताले भी नहीं
क्या कहेंगे लोग ?
इस रोग का शिकार कभी बनना भी नहीं।
