STORYMIRROR

Komal Mondhe

Others

4  

Komal Mondhe

Others

सफल गैर - पारंपरिक विवाह

सफल गैर - पारंपरिक विवाह

1 min
358

इस प्यार को कुछ इस तरह सराहे

विवाह का नाम इस रिश्ते को दे के 

क्यों ना जिंदगी भर का साथ निभाए

अब ये मोड़ जिंदगी के सफर का

साथ चहिए इस सफर में किसी हमसफर का

जिससे दिल जुड़े वो रिश्ता सुकून का है

जिससे दिल ना जुड़े वो रिश्ता समझौते का है

विवाह में समझौता नहीं प्यार होना जरूरी

परिवार जाती धर्म के नाम पर लाता है इसमें दूरी

प्यार से तो हर मुश्किल आसान है 

प्यार तो अपने प्यार को पाकर ही रहता है

विवाह का रिश्ता ये दो लोगों का

पर रिश्तेदारी ये दो परिवारों की है

प्यार में सिर्फ एक दूसरे का ही नहीं

एक दूसरे के परिवारों का भी आदर करना जरूरी है

अहंकार को कभी प्यार को काबू में करने मत देना

जिंदगी के उतार चढ़ाव में एक दूसरे का हाथ कसके पकड़ना

प्यार जो करेगा वही परेशानियों को भी समझेगा

हालात कैसे भी हो एक सच्चा साथी 

हर वक्त साथ निभाएगा

विवाह परंपरा से हो या गैर परंपरा से

मुकम्मल बस वही विवाह है

जहां एक दूसरे के प्रति समझ और प्यार बेशुमार है



Rate this content
Log in