Rekha gupta

Inspirational

2  

Rekha gupta

Inspirational

सब में कुछ हुनर है

सब में कुछ हुनर है

1 min
157


बहुत जीवन मैंने व्यर्थ गंवाया 

बहुत देर मे मुझे समझ आया 

मै भी जीवन मे कुछ कर सकती हूँ 

कुछ नज़्में गीत गजल मै भी लिख सकती हूँ।


हम सब में कुछ तो खास हुनर है 

बस अपने आपको पहचानने की जरूरत है 

मन की आँखों से दुनिया को देखो तो 

हर लम्हा एक गीत गजल है।


कलम की ताकत को पहचानो 

एहसासों को अपने कविता मे डालो

हर पल हर क्षण मे एक भाव छिपा है 

लेखन से अपने उसे नित सजाओ।


मन मे उमड़ते भावों के मोतियों को 

शब्दों की माला मे पिरो दो तो

हर उमड़ता भाव मन का 

एक सुंदर गीत गजल है।


किसी की बातो से प्रेरित हो जाओ

किसी की प्रेरणा बन पाओ

गूंज जो स्मृति मे दस्तक देती रहे 

एक ऐसी अनुगूंज बन जाओ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational