STORYMIRROR

Umesh Shukla

Inspirational

4  

Umesh Shukla

Inspirational

सब अपनापन को पहचानें...

सब अपनापन को पहचानें...

1 min
285


अत्यंत खास हुआ करती

है अपनेपन की तासीर

इसकी बदौलत मजबूत

होती है रिश्तों की प्राचीर

दूजों में जो भी जगा सका

सतत अपनापन का भाव

उसे कदापि चेहरा दिखाते

नहीं किसी समय अभाव

अहसासों का सही समय

पर जो भी कर ले पहचान

जीवन की सभी समस्याओं

का उसके करों से हो निदान

चारों लोक के जीव जंगम

सब अपनापन को पहचानें

प्रीति के हर हाव भाव पर

लगते वो जब तब हर्षाने

सुर. नर. किन्नर.ऋषि. मुनि

सबको अपनापन की चाह

जहाँ प्रबल दिखे प्रीति घन

वहीं इन सबका हो ठहराव!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational