रवायतों के गुलाम हैं जो
रवायतों के गुलाम हैं जो
इधर तकल्लुफ उधर तकल्लुफ समझ लो गहरे यार नहीं हैं
रवायतों के गुलाम हैं जो पनपता उनमें प्यार नहीं हैं।
निभाना रिश्ते किश्त सी भर, तन से साथी मन से पराये.
कसकते दिल ही जान जाए धोखा हुआ न पहचान पाए
वृथा हैं रिश्ते व्यर्थ नाते, जुड़े जो दिल के तार नहीं हैं।
दिली कबूली दिली सबूरी, मिली न दिल को क्या जिन्दगी है
अगर हृदय में रहा अँधेरा, कर में दीपक क्या बन्दगी है
दुहाई देते रस्म की वो, नजरें हुईं गर चार नहीं हैं।
