रुपए की कीमत
रुपए की कीमत
अपने बच्चों को ,
रूपए की कीमत बतायें।
जिंदगी और पैसा
दोनों साथ -साथ चलते हैं ।
सड़कों पर ,
हाथ फैला कर ,
एक -एक रुपया ,
मांगने वाले ,
बच्चों के हालात ,
उनकी जरूरत बतायें।
अपने बच्चे को ,
रुपए की कीमत बतायें।
कैसे कमाया जाता है ,
एक -एक रुपया,
जिंदगी की दौड़ में ,
रुपए की कीमत ना घटायें।
कारों में ,
भागती जिंदगी को ,
सड़कों के किनारे ,
कैसे कमाया जाता है ।
एक -एक रुपये का ,
अर्थ समझायें।
अपने बच्चे को ,
रुपए की कीमत बतायें।
मत खुले हाथों से ,
लु दे पैसा ।
एक -एक,
रुपये के लिए
मोहताज ,
जिंदगी का चेहरा दिखायें।
बूंद -बूंद से भरते हैं ।
सागर .........
हर चीज की कदर के साथ ,
रुपए की कीमत बढ़ायें।
ना कि बेकद्र करके ,
हर चीज को ।
रुपए की कीमत न गिरायें।
अपने बच्चे को ,
रुपए की कीमत समझायें।
