STORYMIRROR

Dr. Razzak Shaikh 'Rahi'

Inspirational

2  

Dr. Razzak Shaikh 'Rahi'

Inspirational

रुक नहीं जाना

रुक नहीं जाना

2 mins
426


राह में रुक नहीं जाना साथी,राह में रुक नहीं जाना

चाहे कितने भी पड़ जाए,तुझको कष्ट उठाना।


कई मोड आएंगे ऐसे,इम्तहान जो तेरा लेंगे

कई मोड़ आएंगे ऐसे,तुझे आगे बढ़ने से रोकेंगे।

चलता ही चल,चाहे पड़े तुझे अंगारों पे चलना। 1


कई लोग ऐसे मिलेंगे,तेरा धीरज तोड़ेंगे

कठिन समय में सगे-संबंधी भी तुझसे मुँह मोडे़ेंगे।

लोगों की परवाह मत कर,तुझे आगे है बढ़ना। 2


पाथ में काँटे होंगे ही,उन्हें हटाना तेरा काम है

डर मत आगे बढ़ता जा,तेरे पीछे राम है।

अपने ही हाथों है तुझको,अपना भविष बनाना। 3


अगणित संकटों का तुझको,करना पड़ेगा सामना

एक दिन सफल होना है,हो मन में यही कामना

राह भले पथरीली हो,पर तू मत डगमगाना। 4


इस घनघोर काली रात के बाद भी सवेरा होगा

हिम्मत से काम ले तो कल जरुर तेरा होगा।

कल की इसी आस में तुझको, आज का दिन है बिताना। 5


इस दुनिया की रीत है,किसी को कुछ नहीं देना

मांगने से यहा कुछ नहीं मिलता,तुझे छीनकर है लेना।

अपने अधिकारों की रक्षा,तुझको ही है करना। 6


रो मत, कोई नही यहाँ,जो तेरे आँसू पोंछेगा

कोई नहीं यहाँ पर ऐसा,जो तेरे बारे में सोचेगा।

किसी भी कीमत पर तू,आशा से दामन नहीं छुड़ाना। 7


सर पे कफ़न बांध के, तुझे इस जंग में लड़ना होगा

राह के सारे तूफानों से,तुझे अकेले भिड़ना होगा।

आँख मूंदकर तुझको है यह, विष का प्याला पीना। 8


इस दुनिया की रीत निराली, उल्टी गंगा यहाँ बहती है

दुनिया है एक खेल तमाशा,सारी दुनिया कहती है।

दुनिया के इस नाटक में है, तुझे अपना रोल निभाना। 9


महापुरुषों के जीवन पर जो दृष्टिक्षेप तू डालेगा

अपने मन की हर शंका का समाधान तू पा लेगा।

इन महापुरुषों को भी पड़ा है,विपदाओं को झेलना। 10


हवा जो बहना छोड़ दे,समय का मंजर रुक जाए

बहना अगर छोड दे तो,सारी नदियाँ सूख जाए।

निश्चय कर ले जो तू मन में,झुक जाएगा जमाना। 11


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational