STORYMIRROR

वो ढूंढते है

वो ढूंढते है

1 min
219


वो ढूंढते है खाक में अंगारों को

बता दे कोई उन्हे आग फिर जलेगी नहीं


मुरझा गए है फूल हर एक डाली के

नई कली अब यहाँ कोई खिलेगी नहीं


कही और जाके अपनी खिचड़ी को पकाओ

अब दाल तुम्हारी यहाँ गलेगी नहीं


आ गया जमाना हायब्रीड का, रीमिक्स का

वो ताज़गी, वो सादगी अब मिलेगी नहीं


बाजार है लगा हुआ क्रेडिट कार्ड का

पुरानी करन्सी अब यहाँ चलेगी नहीं


Rate this content
Log in