Mihika Maan
Romance
बंधेज ने रंग दीजो
प्रेम रंग
ऐसो है पियाजी।
रंग
रंगरेज़
प्रेम एक सत्य
उस चाँद से
मन्नत की चाहत, मन्न की ख़ुशी सी। ग़ज़ल हो तुम मेरी ज़िंदगी की मन्नत की चाहत, मन्न की ख़ुशी सी। ग़ज़ल हो तुम मेरी ज़िंदगी की
अब तो कुछ बोल दो शायद अनकहे रिश्ते को कोई नाम मिल जाएँ। अब तो कुछ बोल दो शायद अनकहे रिश्ते को कोई नाम मिल जाएँ।
और तुम्हें भेजने से पहले, इस खत को फाड़ पाती हूँ। और तुम्हें भेजने से पहले, इस खत को फाड़ पाती हूँ।
आंखें तुम्हारी बोल रही हैं, एक अजब सी बोली। आंखें तुम्हारी बोल रही हैं, एक अजब सी बोली।
प्यार तो किया पर कभी जताया नहीं चाहा तो बहुत पर कभी बताया नहीं। प्यार तो किया पर कभी जताया नहीं चाहा तो बहुत पर कभी बताया नहीं।
बहती वह प्रणय धार तेज ही नहीं पायी। प्रीति की लिखी पाती भेज ही नहीं पायी। बहती वह प्रणय धार तेज ही नहीं पायी। प्रीति की लिखी पाती भेज ही नहीं पाय...
रात भर सोया नहीं मैं सोचता तुमको रहा ! रात भर सोया नहीं मैं सोचता तुमको रहा !
मिल जाएं गर तो शायद छपवा किताब देते। मिल जाएं गर तो शायद छपवा किताब देते।
बाद में खूब नखरे दिखाती हो चांद बनकर आती जाती हो बाद में खूब नखरे दिखाती हो चांद बनकर आती जाती हो
डाली उमंगों के कोमल भावों की बुनती डाली उमंगों के कोमल भावों की बुनती
पर तभी तक जब तक हम तुम्हारे तुम हमारे हो। पर तभी तक जब तक हम तुम्हारे तुम हमारे हो।
आकर रँग भरो हजार, तुम मेरे जीवन आधार। आकर रँग भरो हजार, तुम मेरे जीवन आधार।
हाँ तकलीफ़ तो होती है तुझे याद करने में, पर अब तुझे भूल ही जाना चाहता हूँ। हाँ तकलीफ़ तो होती है तुझे याद करने में, पर अब तुझे भूल ही जाना चाहता हूँ।
वक्त और किस्मत का ये फलसफा हर पल आंखें भिगोता है, जब मुझसे जुड़ा कोई अस्तित्व खोता ह वक्त और किस्मत का ये फलसफा हर पल आंखें भिगोता है, जब मुझसे जुड़ा कोई अस्त...
वो मौत से मुझे उठा, चिता को ही राख कर गए। वो मौत से मुझे उठा, चिता को ही राख कर गए।
उस पर किसी तकदीर वाले का नाम लिखा है। उस पर किसी तकदीर वाले का नाम लिखा है।
अनकहा रिश्ता बिल्कुल मेरे तुम्हारे प्रेम सा। अनकहा रिश्ता बिल्कुल मेरे तुम्हारे प्रेम सा।
चुप रहना ही सब कुछ कहने का अंदाज़ है। चुप रहना ही सब कुछ कहने का अंदाज़ है।
दुआ रहेगी हर चौखट में मेरी, काश वो फिर से मेरी हो जाये। दुआ रहेगी हर चौखट में मेरी, काश वो फिर से मेरी हो जाये।
यही है तेरे मेरे अनकहे रिश्ते। यही है तेरे मेरे अनकहे रिश्ते।