रंग गए सजना के रंग
रंग गए सजना के रंग
होली के रंगों में रंग गए मेरे सजना,
खुद के रंग में भीगोकर बना दिया मुझे अपना!!
सजना के रंग में रंग गई मै ऐसे,
होली के रंग भी फिके पड गए जैसे!!
होली का गुलाल करे गाल लाल,
सजना की प्रित में तो कुछ अलग ही हाल!!
होली में रंगों की होती है बरसात,
सजना प्रेम बरसावे लेकर हाथों में हाथ!!
युही रंगते रहे हम सजना के प्यार में
होली की राह नही जब सजना है साथ में!!