STORYMIRROR

Archana Tiwary

Inspirational

3  

Archana Tiwary

Inspirational

रीत दुनिया की

रीत दुनिया की

1 min
212

जानता है वह भी कि उसकी दलीलों में दम नहीं पर बात कह दी है तो

  अब पीछे हट सकते नहीं 

पूछो उनसे जरा कि 

  वे किस दुनिया से आए हैं

 यहां तो हर कदम पर काफिला झूठों का 

    सड़क पर जमघट लगाए है

पूछो जरा उनसे की 

  कभी झांका है अपने भविष्य में 

जो दूसरों के लिए सोचा है 

 कहीं कोई तेरे लिए भी वही लिए बैठा है

 रीत है दुनिया के कुछ ऐसी 

  भला कुछ करोगे आज तो 

मिलेगा कल तुम्हें वही 

 जो कोई तेरे लिए कर गया है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational