STORYMIRROR

Mehreen Shaan

Inspirational

4  

Mehreen Shaan

Inspirational

रहने दो ना

रहने दो ना

1 min
194

माना तुमने मेहनत बहुत की ,

हां जानती हूं मैं तुमने मेहनत बहुत की ,

पर क्या हुआ तुम टॉप नहीं कर पाए ,

तुमने मेहनत तो की थी ना ,

देखी मैंने तुम्हारी वह फिजिक्स की नोटबुक ,

जिसका एक भी सॉल्यूशन तुमने छोड़ा नहीं था या फिर वह केमिस्ट्री ,

जिसका एक भी एक्सपेरिमेंट तुम्हारी नज़रों से गया नहीं था ,

क्या हुआ तुम टॉप नहीं कर पाए तुमने मेहनत तो की थी ना ,

तो अब मान जाओ रहना दोना ।

 

क्यों बार बार खुद को सता रहे हो मैं जानती हूं तुम टूटे हुए हो ,

बस खुद को अच्छा बता रहे हो ,

अब बस करो उतार दो ना यह मुस्कान का मुखौटा ,

कह दो ना मैं टूटा हुआ हूं दुखी हूं ,

जब मेहनत की थी तो क्यू इतना कम मिला उसका नतीजा ,

अब आगे बढ़ जाओ तुम रहना दोना ।


मैं जानती हूं तुम थक चुके हो ,

खुद को अच्छा बताते बताते खुद को खो चुके हो ,

तुम्हें आर्ट लेनी थी लेकिन प्रेशर में आकर साइंस लेली ,

अब न केमिस्ट्री के केमिकल समझ आ रहे हैं और न फिजिक्स की ग्रेविटी ,

अब इस कंपटीशन कि रेस से खुद को बाहर निकालो ना ,

अब खुद को और मत तोड़ो तुम रहने  दोना ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational