STORYMIRROR

Mohammad Runijawala

Romance

2  

Mohammad Runijawala

Romance

प्यार का इंतज़ार

प्यार का इंतज़ार

1 min
168

जल्दी औ परवरदिगार,

मिला दे हम को हमारा भी प्यार,

न होगा नसीब में ये बार बार,

हम को मिला दें हमारा भी प्यार


हम भी बैठे इंतज़ार में,

उसके लाखों ऐतबार में ,

हमको और ना करवा इंतज़ार,

जल्द ही मिला दे हमारा प्यार


करता हूँ तुझसे बस एक ही दुआ बार बार,

मिल जाए कोई जन्नत की परी एक बार,

रख लेंगे उसे ज़िंदगी भर दिल में यार,

मिला दे हमको हमारा भी प्यार


तेरी ख़ुशी मैं ख़ुश रहे,

दुआ मौला की हम सबको मिलें,

तू बस करम कर एक बार,

हमको भी मिला दें हमारा प्यार


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance