पति और पत्नी
पति और पत्नी
मूलतः एक सिक्के के
दो पहलू की तरह ही
एक रिश्ता होता है
दो अनजान व्यक्ति के
जुड़ने का जिसे
विवाह कहते हैं।
दो अलग अलग
परिवारों को एक
जोड़ से जोड़ने
वाला रिश्ता।
एक घर और परिवार
सम्भलता है तो
दूसरा व्यवसाय या बाजार।
एक के बिन दूसरा अधूरा तो
दोनो साथ मिलकर
बन जाते है
एक और एक ग्यारह।
निभा लेते हैं
हर जिम्मेदारी को
साथ मिलकर
एक मजबूत
साथी की तरह।
