STORYMIRROR

Arun S Jain

Inspirational

2  

Arun S Jain

Inspirational

पता नहीं फिर भी यह ज़िन्दगी

पता नहीं फिर भी यह ज़िन्दगी

1 min
326

माँ का प्यार, पिता की फटकार,

बीते बचपन का एहसास यह जिंदगी।

कमी का बोझ, अति का भोग,

उस कड़वे का मीठा एहसास यह जिंदगी।


कभी अचानक, कभी भयानक,

दोनों के बीच उन्माद यह जिंदगी।

कभी उलझाना, कभी सुलझाना,

हर पल एक प्रयास यह जिंदगी।


ब्रह्म में भूत, स्वप्न में डूब,

जटिल हकीकतों का सार यह जिंदगी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational