प्रथम नवरात्र
प्रथम नवरात्र
नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं,
माता रानी का आशीर्वाद लेते हैं।
घर में कलश स्थापना करेंगे,
माता रानी का नाम जपेंगे।
जगमग-जगमग ज्योत जागेगी,
माता रानी की कृपा सब पर बनी रहेगी।
जयकारा मां का लगाएंगे,
फूलों से घर हम सजाएंगे।
साफ सुथरा घर बनाएंगे,
मंदिर को भी हम सजाएंगे।
नंगे पांव चलेंगे माता के द्वार,
अष्टमी नवमी को आएगी
माता रानी होके शेर पर सवार।
प्रेम से बोलेंगे जय माता दी!!
दिल से बोलेंगे जय माता दी!!
सब माता रानी से यही प्रार्थना करेंगे....
देवी मां द्वार तेरे मैं आई हूं,
झोली खाली लाई हूं।
सबकी खाली झोली भर दो मां....
माता रानी का पहला नवरात्रा है आज,
माता रानी रखना हमारी लाज।
