प्रेम
प्रेम
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
हाथों में आपका हाथ हो बस यही आस है ।
इश्क़ का मशवरा कुछ इस क़दर हसीन सा लगने लगा,
आपके साथ बिताया हर लम्हा, वक्त के साथ और भी बहतरीन सा लगने लगा ।
आपके साथ हर शाम - ए - महफ़िल का ख़ुबसूरत अंदाज हैं,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।

