प्रभु के साथ रहती हूँ
प्रभु के साथ रहती हूँ
जिसे तुम याद करते हो, वो मेरे पास रहता है...
मेरी बातें भी सुनता है, वो अपनी बात कहता है...
अजी मैं मस्त मौला हूँ, प्रभु के साथ रहती हूँ...
उसी की याद में हर पल, सदा झरने की बहती हूँ....
सुनो शिव नाम है उसका, मुझे वो शिवपिया कहता...
मैं उसके रूप की कायल, वो नस-नस में सदा बहता....
कहूँ क्या तेज है उसका, रहे रोशन चमन मेरा....
समर्पित हो गयी उसको, खिला है नूर सा चहरा....
जलाकर ज्ञान की ज्योति, मुझे दर्शन कराया है ....
उजाला करके जीवन में, गले से आ लगाया है....
